Eid 2019: इन स्टैप्स को फॉलो कर WhatsApp में stickers के जरिए दें मुबारकबाद

6/5/2019 12:07:48 PM

गैजेट डैस्क : व्हाट्सएप के जरिए ईद के मौके पर आप करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं और इसके लिए व्हाट्सएप स्टिकर्स का उपयोग करना सबसे सरल तरीका है। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स आसानी से ईद की मुबारकबाद देने के लिए इन स्टैप्स को फॉलो करें...

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टैप्स

  1. व्हाट्सएप को ओपन कर उस शख्स की चैट विंडो में जाएं जिसे आप मुबारकबाद देना चाहते हैं।
  2. इसके बाद लैफ्ट साइड में नजर आ रहे स्माइली आइकन पर क्लिक करें।
  3. GIF के बगल में नजर आ रहे स्टिकर्स आइकन पर क्लिक करें। 
  4. यहां पर टॉप राइट में नजर आ रहे + पर क्लिक करें।
  5. स्क्रीन को स्क्रोल करने के बाद आखिर में Get more stickers पर क्लिक करें। 
  6. इसके बाद प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा जहां ईद स्टिकर पैक को डाउनलोड करें।
  7. इसके बाद व्हाट्सएप में जाएं और अपने मन पसंद के स्टीकर्स को सैंड करें। 

PunjabKesari

इन स्टैप्स को फॉलो करें iOS यूजर्स 

इसके अलावा अगर आप एप्पल आईफोन का उपयोग करते हैं तो आपको ईद के स्टीकर्स भेजने के लिए इन स्टैप्स को फॉलो करना होगा। 

  1. आईफोन में स्टिकर्स को डाउनलोग करने के बाद इसे favourite मार्क कर दें। 
  2. इसके बाद आईफोन यूजर इसे किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप में भेज सकते हैं। 
  3. स्टीकर को फेवरेट मार्क करने के लिए उस स्टिकर पर लॉन्ग प्रेस करके * ऑप्शन पर टैप करें। 
  4. जिस भी स्टीकर को आप भेजना चाहते हैं उस विंडो को ओपन करें और टैक्स्ट बार में नजर आ रहे स्टिकर्स ऑप्शन पर टैप करें।
  5. स्टार आइकन पर सर्च करने के बाद आपको फेवरिट मार्क किए हुए स्टिकर्स मिल जाएंगे। 
  6. यहां से आप अपनी पसंद के स्टिकर्स अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static