इस तरह अासानी से Instagram में स्टोप-मोशन से बनाएं GIFs

2017-11-02T13:32:47.493

जालंधर- हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए Stop-Motion नाम के फीचर को पेश किया है जिसकी मदद से स्टोरीज के लिए यूजर्स आसानी से GIFs बना सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के लेटेस्ट वर्जन 21.0 में शामिल है। वहीं कंपनी ने इस नए फीचर को iOS और एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश किया है।

 

एेसे करें इस्तेमाल

एप्प को अपडेट करने के बाद इंस्टाग्राम में स्टोरी कैमरा ओपन करें। फिर वर्चुल शटर बटन के अंदर आपको मल्टीपल ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें नया टूल स्टोप-मोशन को एड किया गया है। अब इस टूल की मदद से आप बहुत सारी इमेज को कैप्चर कर पाएंगे और सबको एक साथ मिलकर GIF बना सकते हैं। बता दें कि आप एक GIF बनाने के लिए 20 तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

Punjab Kesari