वीडियो गेम्स बनाने वाली कंपनी EA sports ने भारतीय नक्शे से फिर किया जम्मू-कश्मीर गायब

9/30/2019 7:04:59 PM

गैजेट डेस्क : वीडियो गेम्स बनाने वाली EA sports ने 24 सितंबर फीफा 20 वीडियो गेम लांच किया था। एक बार फिर यह वीडियो गेम विवादों में घिरा हुआ है। फीफा 2020 वीडियो गेम में जम्मू-कश्मीर को भारत के नक़्शे से गायब दिखाया गया है। स्पोर्ट्स वीडियो गेम्स के लिए मशहूर इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स कंपनी ने इससे पहले भी यही गलती की थी। इसको लेकर भारतीय वीडियो गेमर कम्युनिटी में काफी रोष है और सभी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहें हैं। 

 

EA FIFA के पिछले वर्जन्स में हो चुकी है यही गलती 

 

 

इस वीडियो गेम में देशों के नक्शे अल्टीमेट टीम मोड के स्क्वाड बैटल सेक्शन में देखा जा सकता है। यहीं से यह इमेज भी सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि ईए स्पोर्ट्स ने इससे पहले भी यह गलती की है। रिपोर्टों के अनुसार, ईए स्पोर्ट्स ने पिछले मौकों पर भी भारतीय नक़्शे से जम्मू-कश्मीर को गायब कर दिखाया था। वास्तव में फीफा 2020 वीडियो गेम उसी गलत भारत के नक्शे को दिखाया गया है जो फीफा 18 और फीफा 19 पर मौजूद था। फीफा 18 वर्जन पर इस गलत नक़्शे को दिखाए जाने की गलती को सही करने के लिए एक ऑनलाइन याचिका पर 1,200 से अधिक समर्थकों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे लेकिन ईए स्पोर्ट्स हमेशा की तरह न ही अपनी गलती स्वीकारता है न ही उसमें सुधार कर पाता है। 

Edited By

Harsh Pandey