एप्पल 2018 में पेश कर सकती है डयूल सिम और 5जी तकनीक से लैस नया अाईफोन

11/21/2017 3:35:25 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन  आईफोन x को पेश किया है, जिसमें कंपनी ने नया फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर शामिल किया है। वहीं अब रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन के साथ एक बार फिर यूजर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने की तैयारी कर रही है, जिसमें डयूल सिम सपोर्ट और 5जी तकनीक शामिल होगी। दावा किया जा रहा है कि इन नई तकनीक से लैस नया आईफोन 2018 में पेश हो सकता है।

 

वहीं Apple ने 5जी सपोर्ट वाले आईफोन के लिए Intel के साथ पार्टनरशिप की है और हाल ही में इंटैल ने अपने एक बयान में कहा है कि उसने 5जी तकनीक डेवलप कर लिया है। बता दें कि चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम भी 5जी पर काम कर रही है और हाल ही में एक स्मार्टफोन की फोटो सामने आई थी जिसके बारे में दावा किया जा रहा था कि फोन को क्वॉलकॉम ने बनाया है और यह फोन दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static