अगर आपके पास भी है शाओमी का यह फोन तो अभी न करें अपडेट, नहीं तो हो जाएगी समस्या

4/11/2020 4:34:32 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप शाओमी के Mi A3 स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं और इसे अपडेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी रुक जाइए। इस स्मार्टफोन के लिए कम्पनी ने एंड्रॉयड 10 अपडेट जारी किया था लेकिन इसमें कुछ बग्स थे, ऐसे में कम्पनी द्वारा इस सॉफ्टवेयर अपडेट को वापस ले लिया गया है। अगर आपके पास शाओमी का Mi A3 स्मार्टफोन है, तो इसे अपडेट बिलकुल न करें नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। 

  • आपको बता दें कि इससे पहले शाओमी ने इसी फोन के लिए फरवरी में एंड्रॉयड 10 अपडेट जारी किया था जिसे उस समय भी समस्या सामने आने के बाद वापिस ले लिया गया था। सॉफ्टवेयर को लेकर इस फोन को हमेशा से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। कम्पनी अब तक इस डिवाइस को बग्स फ्री एंड्रॉयड 10 अपडेट नहीं दिला पाई है। ऐसे में अभी भी ये फोन्स एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम कर रहे हैं।

Hitesh