वियरेबल मार्केट में देसी कंपनियों ने चाइनीज़ को पछाड़ा

2/11/2022 3:52:27 PM

गैजेट डेस्क: भारत में वियरेबल मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और अब तो भारतीय कंपनियों ने चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। कुछ समय पहले भारत में सबसे ज्यादा Amazfit स्मार्टवॉच को पसंद किया जाता था, लेलिन अब गुरुग्राम की Noise और Fire-Boltt ने इस कंपनी को धूल चटा दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक वियरेबल मार्केट में घरेलू कंपनी Noise का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 27 फीसदी है। Noise के बाद दूसरे नंबर पर Boat है जिसका मार्केट शेयर 25.1 फीसदी है। तीसरे नंबर पर 11.6 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Fire-Boltt है। मार्केट शेयर के लिहाज से चौथे नंबर पर Realme और पांचवें नंबर पर Amazfit है। भारतीय बाजार में एंट्री लेवल स्मार्टवॉच की औसत कीमत करीब 4,600 रुपये हो गई है जो कि 2020 में 9,200 रुपये थी।

Content Editor

Hitesh