सरकार ने जारी की चेतावनी, सोशल मीडिया पर वैक्सीन सर्टिफिकेट शेयर करना पड़ सकता है आपको महंगा

5/28/2021 1:23:44 PM

गैजेट डेस्क: इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर वैक्सीन सर्टिफिकेट शेयर करने लग गए हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था साइबर दोस्त ने ट्वीट करके इसके बारे में चेतावनी दी है।

साइबर दोस्त ने ट्वीट में कहा है कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, उम्र, लिंग और अगली डोज़ की तारीख समेत कई जानकारियां शामिल होती हैं। अगर इन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो यह आपको महंगा भी पड़ सकता है। आपकी इन जानकारियों का इस्तेमाल साइबर ठग आपके साथ धोखाधड़ी करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर न करें।

 

Content Editor

Hitesh