बारिश में फोन पर पड़ गया है पानी तो घबराएं नहीं, करें ये काम

1/26/2022 5:12:34 PM

गैजेट डेस्क: स्मार्टफोन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है, क्योंकि जिन कामों को करने के लिए पहले हमें इधर से उधर जाना पड़ता था वह अब घर बैठे कुछ ही मिनटों में हो जाता है और अगर मोबाइल में कुछ समस्या आ जाए तो हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में बहुत से लोग फोन के भीगने या पानी में डूबने के बाद खराब होने की शिकायत करते हैं। अगर आपके या आपके किसी नजदीकी के साथ ऐसा हुआ है तो घबराएं नहीं।
 

  • अगर आपका फोन बारिश में भीग गया है या पानी में गिर गया है तो उसे एक दम घरबाकर ऑफ मत करें। क्योंकि अगर आपके फोन की बैटरी नॉन रिमूवेबल है, तो फोन में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड को रिमूव करने के बाद उसे पंखे या किसी हेयर ड्रायर की मदद से सुखाने की कोशिश करें।
  • फोन में अगर आपको पानी दिख रहा है तो आप रुमाल के सहारे उसे हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास ड्रायर नहीं है, तो आप अपने मोबाइल को सूखे चावल के डिब्बे में भी रख सकते हैं। ये फोन के अंदर गए पानी को भी सुखा देंगे।
  • अगर इसके बाद भी आपका फोन ऑन नहीं होता है, तो आपको इस स्थिति में फोन को सर्विस सेंटर में ही ले जाना होगा।

Content Editor

Hitesh