भारतीय कंपनी ने बना दिया दुनिया का सबसे सस्ता इंफ्रारेड थर्मामीटर

6/18/2020 6:08:40 PM

गैजेट डैस्क: हरियाणा में स्थित भारत की इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी डीटेल ने दुनिया के सबसे सस्ते इंफ्रारेड थर्मामीटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' के अंतर्गत तैयार किया गया है और इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है।

डीटेल ने अपने हेल्थकेयर ब्रांड डीटेलप्रो के तहत थर्मामीटर (DT09) को लॉन्च किया है जोकि दो साल की वारंटी के साथ आता है। हालांकि खरीदार को जीएसटी चार्ज अलग से देना होगा।

3 से 5 सेंटीमीटर की दूरी से ही रिकॉर्ड करेगा तापमान

इस आईआर थर्मामीटर को बहुत ही स्लीक डिजाइन के तहत बनाया गया है। इसमें डिजिटल सेंसर लगा है जो बिना सतह को टच किए लगभग 3 से 5 सेंटीमीटर की दूरी से ही तापमान रिकॉर्ड करता है।

कंपनी का बयान

इस थर्मामीटर में एक एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो रात के समय इसका उपयोग करने में मदद करती है। इसकी लॉन्चिंग पर योगेश भाटिया, संस्थापक और सीईओ, डीटेलप्रो ने कहा है कि इस महीने के अंत तक हम एक PPE भी लॉन्च करेंगे। अब 'हर घर सुरक्षा' की एक मजबूत दृष्टि के साथ, हम किफायती दाम पर भारत में बना थर्मामीटर और PPE को भी देश के हरेक कोने तक पहुचाएंगे।

Hitesh