डैल ने भारत में लांच किए तीन नए नोटबुक

12/23/2017 9:46:01 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी डैल ने अपनी इंस्पिरॉन सीरीज के तहत भारत में तीन नए लैपटॉप्स लांच कर दिए है। इन लैपटॉप्स में इंस्पिरॉन 13 7000 (7373), इंस्पिरॉन 15 7000 (7570) और इंस्पिरॉन 13 5000 (5370) शामिल है। इनमें से डैल इंस्पिरॉन 13 7000 टू-इन-1 (7373) कोर i5 लैपटॉप 76,290 रुपए की कीमत के साथ है। वहीं इसका कोर i7 वेरिएंट 96,190 रुपए की कीमत का है।

 

कीमत की बात करें तो डैल इंस्पिरॉन 15 7000 (7570) की तो इसका कोर i5 वेरिएंट 77,190 रुपए की कीमत के साथ है और इसका कोर i7 वर्जन 88,690 रुपए की कीमत का है। आखिर में बात करें डैल इंस्पिरॉन 13 (5370) की तो इसका कोर i5 वेरिएंट 60,690 रुपए की कीमत की है और कोर i7 वेरिएंट 75,790 रुपए की कीमत के साथ है। बता दें कि ये सभी लैपटॉप्स विंडोज 10 पर अधारित है और इनमें 8th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसैसर दिया गया है।   

 

डैल इंस्पिरॉन 13 7000 टू-इन-1 (7373)

इस लैपटॉप में 13.3 इंच के FHD IPS ट्रूलाइफ LED टच डिस्प्ले दी गई है। वहीं, इसमें 8GB/16GB रैम का ऑप्शन दिया गया है और ये 512GB SSD स्टोरेज क्षमता के साथ है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 दिया गया है। इसमें टाइप-C पोर्ट और स्मार्टबाइट स्ट्रीमिंग टेक्नॉलॉजी की सुविधा भी दी गई है।

 

डैल इंस्पिरॉन 15 7000 (7570)
 
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है जो बैकलिट कीबोर्ड के साथ है। इस नोटबुक में 32GB DDR4 रैम तक का सपोर्ट दिया गया है और ग्राफिक्स ऑप्शन के लिए 4GB GDDR5 डेडिकेटेड वीडियो रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है जो 256GB SSD और 1TB HDD सपोर्ट के साथ है। 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें IR कैमरा, USB टाइप-C 3.1, और एक 3-सैल, 42Whr बैटरी दी गई है जो एक सिंगल चार्ज पर लगभग 9 घंटे की बैटरी क्षमता के साथ है।
  
 

डैल इंस्पिरॉन 13 5000 (5370)

इस लैपटॉप में 13 इंच के FHD IPS डिस्प्ले के साथ है जोकि स्मार्टबाइट वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ है। इसमें 32GB रैम और ग्राफिक ऑप्शन के लिए 4GB GDDR5 वीडियो रैम सपोर्ट के साथ है। इसमें SSD स्टोरेज दी गई है । कनैक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C 3.1, वाई-फाई और ब्लूटुथ आदि शामिल है। इसके साथ ही ऑडियो के लिए इसमें मैक्स ऑडियो प्रो दिया गया है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static