Dell ने भारत में लॉन्च किया OptiPlex 7070 Ultra मॉडुलर पीसी

10/13/2019 10:29:39 AM

गैजेट डेस्क : डेल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को अपने ऑप्टिप्लेक्स 7070 अल्ट्रा (OptiPlex 7070 Ultra) मॉडुलर पर्सनल कंप्यूटर को लॉन्च किया है। यह पीसी एक एक फ्लेक्सिबल, मॉड्यूलर और जीरो-फुटप्रिंट टाइप पर्सनल कंप्यूटर है। यह मॉडुलर पीसी बैंकिंग, फाइनेंसियल और इंश्यूरेंस (बीएफएसआई) और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज (आईटीईएस) सेक्टर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है। 

 

OptiPlex 7070 Ultra मॉडुलर पीसी के बारे में 

पीसी को रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 47,999 रुपये + जीएसटी (कीबोर्ड और माउस सहित) रखी गई है। कंपनी, हालांकि अलग डिस्प्ले वेरिएंट्स को बेच रही है। कंपनी के अनुसार ऑप्टिप्लेक्स 7070 अल्ट्रा को भारत में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर स्थित उसके कारखाने में निर्मित किया जाएगा। डेल ऑप्टिप्लेक्स 7070 अल्ट्रा डेस्कटॉप पीसी को मॉनिटर स्टैंड में फिट कर सकता है जो फूटरप्रिंट को कम करता है। यह डेस्क स्पेस के अधिकतम उपयोग की अनुमति देता है। OptiPlex 7070 Ultra एक ही समय में तीन USB-C डिस्प्ले को सपोर्ट कर सकता है। इस प्रकार यह अपने 'DisplayPort' का उपयोग करके पावर, डेटा, वीडियो और ऑडियो को ट्रांसमिट करता है जिससे यूजर्स की कार्यक्षमता बढ़ती है। 

Edited By

Harsh Pandey