दिल्ली सरकार ने टू व्हीलर में CNG kit लगाने को दी मंजूरी

10/23/2017 3:01:20 PM

जालंधर- दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने यूरो-3 के एक्टिवा स्कूटी के बेस मॉडल में सीएनजी किट फिटमेंट (रेट्रोफिटिंग) को मंजूरी दे दी है। स्कूटी में सीएनजी किट लगाने के बाद एक किलोमीटर का सफर तय करने पर 65 से 70 पैसे का खर्च आएगा।फिलहाल स्कूटी को पेट्रोल से चलाने पर करीब 1.5 रुपए (डेढ़ रुपए) का खर्च आता है।


परिवहन विभाग ने जिन यूरो-3 वाले एक्टिवा स्कूटी के लिए सीएनजी किट की मंजूरी दी है, वे 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2016 की अवधि के बीच निर्मित होने चाहिए।इसके अलावा यूरो-4 मानक की स्कूटी के लिए दिसंबर तक सीएनजी किट बाजार में आ जाएगी।

PunjabKesari

कीमत

खबर के मुताबिक पंजीकृत टू-व्हीलर में सीएनजी किट लगाने पर 15 हजार रुपए का खर्च आएगा। आईटीयूके के निदेशक श्रीराम एम भट्ट ने कहा कि इसके लिए बैंकों से बातचीत की जा रही है।

 

सीएनजी किट

एक्टिवा स्कूटी में सीएनजी के दो सिलेंडर आगे वाली डिग्गी के दोनों ओर लगाए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बदलाव के बाद स्कूटी में आगे वाली डिग्गी काम नहीं करेगी।

PunjabKesari

माइलेज

टू-व्हीलर के एक किलो सीएनजी में 65 से 70 किमी चलने की उम्मीद है। फिलहाल दिल्ली में सीएनजी की कीमत 39.71 रुपए प्रति किलो है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static