Daiwa ने भारतीय बाजार में एक साथ लॉन्च किए दो 4K SMART TV

12/9/2021 1:52:20 PM

गैजेट डेस्क: घरेलू कंपनी Daiwa ने भारतीय बाजार में एक साथ दो 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से Daiwa D43U1WOS को 43 इंच की स्क्रीन साइज के साथ लाया गया है, वहीं दूसरे मॉडल में 55 इंच की स्क्रीन मिलती है। नए Daiwa के स्मार्ट टीवी में LG webOS दिया गया है और इसके अलावा इनमें इनबिल्ट ThinQ AI वॉयस फीचर भी मौजूद है। दोनों मॉडलों के डिजाइन को बेजललेस बनाया गया है।

Daiwa 4K स्मार्ट टीवी D43U1WOS की कीमत 34,999 रुपये, जबकि Daiwa 4K D55U1WOS स्मार्ट टीवी की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री तमाम रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी। इन टीवी के साथ एक साल की वारंटी मिलती है और खास बात यह है कि कंपनी इनके पैनल पर भी एक साल की वारंटी दे रही है।

स्पेसिफिकेशन्स

  1. इन दोनों ही टीवी में 4के अल्ट्रा एचडी पैनल मिलता है और ये 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करते हैं।
  2. इनमें क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है और ये टीवी LG webOS पर काम करते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसमें दिए गए क्वॉडकोर प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है।
  3. इनमें 1.5GB रैम के साथ 8GB की स्टोरेज मिलती है।
  4. इन टीवी के साथ इनबिल्ट एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा। 
  5. इनमें 20W का स्पीकर सिस्टम दिया गया है जोकि डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है।
  6. कनेक्टिविटी के लिए इनमें डुअल बैंड Wi-Fi, टू वे ब्लूटूथ V5.0, तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट दिए गए हैं।
  7. इन टीवी के साथ मैजिक रिमोट भी मिलेगा जो एलजी कंपनी के स्मार्ट टीवी के साथ मिलता है।
  8. इस रिमोट की मदद से आप बोल कर भी टीवी को कमांड दे सकते हैं।

Content Editor

Hitesh