शाओमी के इन दो प्रॉडक्ट्स की कीमतों में हुई कटौती

1/10/2018 12:15:43 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल अपने Mi राउटर 3C और Mi वाई-फाई रिपीटर 2 को भारत में 1199 रुपए व 999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों प्रॉडक्ट्स की कीमत में कटौती कर दी है, जिसके बाद Mi राउटर 3C को 9,99 रुपए व Mi वाई-फाई रिपीटर 2 केवल 7,99 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। ग्राहक शाओमी के दोनों प्रॉडक्ट्स फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया व mi.com से खरीद सकते हैं। 

 

Mi राउटर 3C 

शाओमी के Mi राउटर 3C की बात करें तो ये चार हाई-परफॉर्मेंस एंटीनाज के साथ है जिसमें हर एक में डेडिकेटेड PCB सर्किट, 2-ट्रांसमिट और 2-रिसीव एंटीना डिजाइन हैं। इस राउटर में 64MB रैम दी गई है और इसकी वायरलैस स्पीड 300mbps है। 


 
Mi वाई-फाई रिपीटर 2

वहीं, शाओमी के Mi वाई-फाई रिपीटर 2 की बात करें तो इसमें दो बिल्ट-इन हाई परफॉर्मेंस PCB एंटीना दिए गए हैं जिससे राउटर सिग्नल रेंज को एक्सपेंड किया जा सकता है और डाउनलोड स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। इसमें यूजर चाहें तो रिपीटर को 180 डिग्री तक एडजस्ट कर सकते हैं और इसके USB कनेक्टर से इसे पावर सॉकैट्स, पावर बैंक्स आदि से प्लग किया जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static