सुरक्षित है यूजर्स का डाटा, जल्द करें अपने सिस्टम को अपडेट: इंटैल

1/9/2018 7:28:28 PM

जालंधर- हाल ही में टैक्नोलॉजी कंपनी इंटैल को अपने चिप्स में दो सुरक्षा खामी को लेकर विवादों का सामना कर पड़ा है। वहीं अब कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन क्रेजेनिक ने पहली बार इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी की है और कहा है कि यूजर्स का डाटा सुरक्षित हैं और आप जल्द से जल्द इसका पैच अपने सिस्टम में रन कर लें।

 

सीईएस 2018' में क्रेजेनिक ने कहा,"हाल की सुरक्षा खामियों का पता लगाने और उसका समाधान ढूंढ़ने के लिए मैं उद्योग का धन्यवाद करता हूं। समूचे उद्योग को प्रभावित करनेवाले इस मुद्दे पर कई कंपनियों का सहयोग वास्तव में उल्लेखनीय रहा है।"

 

इसके अलावा उन्होने कहा कि "हमारा प्राथमिक लक्ष्य हमारे यूजर्स को सुरक्षित रखना है। हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस सुरक्षा खामी के कारण यूजर्स का डाटा चुराने जैसी कोई घटना हुई हो या यूजर्स का नुकसान हुआ हो।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static