मोबाइल ऑपरेटर्स की तरह ही जल्द अाप पोर्ट करा सकेंगे DTH
3/15/2018 10:12:18 PM

जालंधर- अगर आप अपने केबल सेवा प्रदाता से संतुष्ट नहीं है या उसके मासिक प्लान्स के लिए आप अधिक राशि अदा करते हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। जल्द ही मोबाइल ऑपरेटर्स की ही तरह डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को भी पोर्ट किया जा सकेगा। इससे आपको कोई भी सेवा प्रदाता चुनने की आजादी मिलेगी।
आपको केबल सर्विस बदलवाने के लिए सेट टॉप बॉक्स आदि बदलवाने की झिक-झिक नहीं करनी पड़ेगी। माना जा रहा है की एक महीने के अंदर पोर्टेबिलिटी को लांच किया जा सकता है।मोबाइल नंबर की ही तरह डीटीएच या केबल सर्विस प्रोवाइडर को पोर्ट करने के लिए सीडॉट ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है।
वहीं पोर्टेबिलिटी को लागू करने से पहले ट्राई सभी स्टेकहोल्डर्स से मुलाकात करेगा। बता दें ट्राई का सेट टॉप बॉक्स पोर्टेबिलिटी को लेकर ट्रायल सफल रहा है। यह ट्रायल पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था।