क्रेडिट कार्ड के साइज जितना बनाया गया फोन

10/22/2018 11:03:32 AM

गैजेट डेस्क : क्रेडिट और डेबिट कार्ड को संभालने के लिए लोग कार्ड होल्डर्स का उपयोग करते हैं। लेकिन अब लोगों की सहूलियत के लिए एक ऐसा फोन तैयार किया गया है, जिसमें आप कार्ड होल्डर भी रख कर साथ ले जा सकते हैं। इसे जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Kyocera द्वारा बनाया गया है। कंपनी ने बताया है कि KY-O1L मॉडल नंबर वाले इस फोन की मोटाई महज 5.3 मि.मी. है और इसका वजन लगभग 47 ग्राम है। इसे दुनिया में सबसे हलका व पतला फोन बताया गया है। 

PunjabKesari

2.8 इंच की है डिस्प्ले

इस फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले लगी है, जिस पर मोनोक्रोम ई-पेपर लगाया गया है। यह फोन LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है, वहीं इसमें 380mAh क्षमता की बैटरी लगी है। वेब ब्राउजर की सुविधा इसमें दी गई है, लेकिन ग्राहकों को कैमरा और ऐप स्टोर की फैसिलिटी इसमें नहीं मिलेगी। इसे 300 डॉलर (लगभग 21,900 रुपए) कीमत में जल्द उपलब्ध किए जाने की जानकारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static