कोविड ने डाला खलल : 29 अप्रैल को नहीं होगी हुंडई अल्काजार की लॉन्चिंग

4/25/2021 4:23:22 PM

ऑटो डैस्क । भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस केस का असर ऑटो इंडस्ट्री पर भी भारी पड़ रहा है। जिस कारण एक के बाद कई नई गाड़ियों की लॉन्चिंग में देरी होती जा रही है। पहले फोर्थ जैनरेशन की स्कोडा ऑक्टाविया की लॉन्चिंग टाली गई थी और अब 29 अप्रैल को हुंडई अल्काजार की लॉन्चिंग होनी थी लेकिन कंपनी ने भारत में कोविड की दूसरी लहर के तेजी से फैलने के कारण हुंडई अल्काजार की लॉन्चिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। कंपनी ने अप्रैल के शुरू में ही अल्काजार का प्रोडक्शन मॉडल पेश कर दिया था। हालांकि कंपनी ने अभी नई तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन इस गाड़ी के मई के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि अल्काजार 6 और 7 सीटर एसयूवी है। यह गाड़ी क्रेटा के प्लेटफार्म पर ही बनाई गई है। हालांकि हुंडई ने स्टाइल में कई सारे बदलाव किए हैं जोकि अल्काजार के लुक को क्रेटा से अलग भी बनाते हैं।

इस 7 सीटर एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ भी आपको इसमें मिलने वाला है। सुरक्षा के मद्देनजर हुंडई अल्काजार में आपको एयरबैग, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमैटिक एमरजैंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग की सुविधाएं मिलेंगी।

 

 

Content Editor

Bharat Mehndiratta