Coronavirus: Practo ने कोरोना टेस्ट के लिए शुरू की ऑनलाइन बुकिंग सर्विस

4/1/2020 4:34:40 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु की कम्पनी प्रेक्टो ने कोरोना संक्रमण टेस्ट की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू की है। ऐसे में अब लोग टेस्ट के लिए आसानी से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे, जिससे कोविड-19 को रोकने में मदद मिलेगी। इस सेवा को शुरू करने के लिए प्रेक्टो ने थायरोकेयर कम्पनी के साथ साझेदारी की है।

प्रेक्टो ने दी जानकारी

कोरोना के टेस्ट के लिए डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन, फिजिशियन द्वारा अटेस्टेट किया गया टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म और एक प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी। कोरोना टेस्ट की ऑनलाइन बुकिंग कराने के लिए लोगों को प्रेक्टो या थायरोकेयर की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। इस टेस्ट के लिए 4,500 रुपये चुकाने पड़ेंगे। फिलहाल, ऑनलाइन बुकिंग सर्विस सिर्फ मुंबई में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही हैं कि जल्द ही इस सेवा को देश के दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा।

Hitesh