रियलमी ने लांच किया भारत का पहला 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन

9/14/2019 3:27:10 PM

गैजेट डेस्क : Realme  ने अपने XT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी XT भारत में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। अन्य महत्वपूर्ण विशेषताओं की बात करें तो रियलमी एक्सटी चार रियर कैमरों, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आने वाली रियलमी XT में ग्रेडिएंट बैकपैनल फिनिश के साथ 4000 एमएएच की बैटरी है।

लॉन्च इवेंट में Realme ने Realme Buds Wireless और Realme Power Bank भी लॉन्च किए। इसके साथ ही Realme XT 730G नाम के नए फोन से भी पर्दा उठा। कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है, जो कि Realme XT से काफी हद तक मेल खाता है। रियलमी XT730G में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर होगा और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फोन दिसंबर में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।

 

भारत में Realme XT की कीमत, लॉन्च ऑफर

 

 

Reality XT की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।


Realme XT की बिक्री 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme की अपनी वेबसाइट पर शुरू होगी। कंपनी ने कहा है कि इसे जल्द ही ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आपको पेटीएम UPI से खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी Realme.com पर खरीदकर उपलब्ध होगी। फोन के पहले 64,000 खरीदारों को 6 महीने के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।

 

स्पेसिफिकेशन समरी 

 


6.40 इंच डिस्प्ले 

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712

फ्रंट  कैमरा :16-मेगापिक्सेल

रियर कैमरा : 64-मेगापिक्सेल + 8-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल

रैम : 4GB

इंटरनल स्टोरेज : 64 जीबी

बैटरी : 4000 mah 

ओएस : एंड्रॉयड 9 पाई 
 

Edited By

Harsh Pandey