कोरोना वायरस: अस्थाई रूप से बंद हुए ओप्पो, वीवो और रियलमी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

3/25/2020 2:54:12 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियां ओप्पो और वीवो ने ग्रेटर नोएडा में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अस्थाई रूप से बंद कर दिए हैं। इनके अलावा ओप्पो और वीवो ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। वहीं बात की जाए रियलमी की तो इसने भी अपनी फैक्टरी में चल रहे काम-काज पर रोक लगा दी है। 

  • कल यानी 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन करने का एलान किया था, जिसको ध्यान में रखकर टेक कंपनियां बड़े कदम उठा रहीं हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने भी अपने Mi Homes को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि इस स्थिति को ध्यान में रखकर हमने ऐसा कदम उठाया है, जिससे सरकार को कोरोना वायरस रोकने में मदद मिलेगी। 


 

Hitesh