कोरोना वायरस का खौफ, ट्विटर ने कहा घर से ही काम करें 5000 कर्मचारी

3/4/2020 11:45:02 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का खौफ समय के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अलग-अलग देशों में मौजूद अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश जारी किया है। ट्विटर ने हांगकांग, जापान और साउथ कोरिया में अपने 5000 कर्मचारी को घर से ही काम करने को कहा है।

  • ट्विटर ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि 'हम अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी तरह की कोशिश कर COVID-19 को फैलने की संभावना को रोका जाए।'

इन कम्पनियों ने कर्मचारियों को यात्रा से बचने को कहा

आपको बता दें कि सिर्फ ट्विटर ही नहीं बल्कि TCS और HCL जैसी कम्पनियों ने भी अपने कर्मचारियों को गैरजरूरी यात्रा करने से बचने के आदेश दिए हैं। भारत में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में अब लोग काफी घबरा गए हैं।


 

Hitesh