अब 2 मीटर से भी गिरने पर नहीं टूटेगा स्मार्टफोन का ग्लास, आ गया नया Gorilla Glass Victus

7/25/2020 11:17:31 AM

गैजेट डैस्क: अपने स्मार्टफोन ग्लास को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हुई कंपनी कॉर्निंग अब नया गोरिल्ला ग्लास लेकर आई है। इसका नाम Gorilla Glass Victus रखा गया है। कंपनी का दावा है कि नया एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास पिछले जेनरेशंस के मुकाबले कहीं ज्यादा दमदार है। यह दो मीटर की ऊंचाई से किसी हार्ड सरफेस पर गिरने के बाद भी नहीं टूटेगा।

 

आमतौर पर नॉन-कॉर्निंग ग्लास सामान्य रूप से केवल 0.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर ही टूटकर बिखर जाते हैं। किसी सामान्य ग्लास के मुकाबले गोरिल्ला ग्लास के 1.6 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी ना टूटने के चांस 80 प्रतिशत तक ज्यादा हैं। अब नए गोरिल्ला ग्लास विक्टस इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा। यह ग्लास सबसे पहले हाई-एंड फोन्स में देखने को मिलेगा।

Hitesh