4000mAh बैटरी और ड्यूल कैमरे के साथ Coolpad Note 8 लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम

10/15/2018 3:44:27 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Note 8 को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी से 200 घंटों तक स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। कूलपैड नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए है। यह फोन एक्सक्लूसिवली पेटीएम मॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.99 इंच फुल एचडी+, प्रोसेसर 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6750टी क्वाड-कोर, ग्राफिक्स के लिए माली860 एमपी 2 जीपीयू, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो और वजन 185 ग्राम है।  कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 और ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 0.3 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल 4पी लेंस दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन को 0.2 सेकंड में अनलॉक किया जा सकता है। 

Jeevan