कम कीमत में लांच हुअा Coolpad M3, बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा 13 MP का कैमरा

11/24/2018 1:55:31 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी कूलपैड ने अपनी घरेलू मार्केट में Coolpad M3 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत कम कीमत में बड़ी स्क्रीन के साथ ही नॉच और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। कूलपैड की कीमत चीन में करीब 799 युआन लगभग 8,100 रुपए है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में ही लांच किया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह भारत में भी लांच कर दिया जाएगा। 


स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में आपको 5.85 इंच का एचडी एलसीडी स्क्रीन मिलेगी जिसका रेजॉलूशन 1512x720 पिक्सल है और इसमें 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट लगा हुआ है। फोन 4जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 2800 mAh की बैटरी लगी हुई है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट कैमरा में एआई फेस रिकग्निशन फीचर मौजूद है। वहीं एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर चलने वाला यह फोन जेंटलमैन इनैमल और ब्लू सी कलर अॉपशन्स में पेश किया गया है। 

Jeevan