भारत के पहले पेगाट्रॉन आईफोन प्लांट में शुरू हुआ निर्माण का काम

1/23/2021 11:24:44 AM

गैजेट डैस्क: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख और आईफोन निर्माता कंपनी पेगाट्रॉन ने चेन्नई में अपनी ब्रांड न्यू फैसिलिटी को तैयार करने के लिए काम शुरू कर दिया है। चेन्नई के ठीक बाहर, चेंगलपट्टू में मौजूद कैसाग्रैंड इंडस्ट्रियल पार्क में कंपनी 500,000 स्कवेयर फीट एरिए में इसे तैयार कर रही है और इसके लिए कंपनी 150 मिलीयन (लगभग 1,100 करोड़ रुपये) इनवैस्ट करेगी। इस फैसिलिटी में लगभग 4 महीनों में आईफोन बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि पेगाट्रॉन कई महीनों से भारत में लोकेशन की तलाश कर रही थी और अब कंपनी ने इसके लिए चेन्नई को ही सही समझा है। पेगाट्रॉन का कहना है कि चेन्नई ही एक सही जगह है क्योंकि यहां ऑटोमोटिव और कंपोनेंट्स को लेकर मैन्यूफैचुरिंग हब्स मौजूद हैं। यहां पर ही बीएमडब्लू, डेमलर, हुंडई, रॉयल एनफील्ड, फॉक्सकॉन, सेलकंप और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियां अपने उत्पाद तैयार करती हैं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static