आने वाले समय में इस तरह के दिखेंगे स्मार्टफोन्स, इन नई टैक्नोलॉजीज़ का होगा इस्तेमाल

3/2/2020 1:13:06 PM

गैजेट डैस्क: इस साल कोरोना वायरस के डर से बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है, जिसके बाद फोन निर्माता कम्पनियां अपने आईडियाज़ को ऑनलाइन ही शेयर करने लगी हैं।

  • चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने curvy Apex 2020 कन्सैप्ट फोन को ऑनलाइन शोकेस कर दिया है। इसके डिजाइन को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में मिलने वाले समार्टफोन्स किस तरह के दिखेंगे और किन-किन फीचर्स के साथ आएंगे। 

क्या है इस कन्सैप्ट फोन में खास

1.Apex 2020 concept फोन में 6.4 इंच की वाटरफॉल फुलव्यू डिस्प्ले देखी जा सकती है। यह डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है यानी इसमें कोई किनारा नहीं है और यह मुड़ी हुई है।

2.डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें 4-इन-1 सुपर पिक्सल फोटोसैंस्टिव चिप लगी है जोकि अन्य किसी भी डिस्प्ले से बेहतर क्वालिटी देगी।

3.डिस्प्ले की दाहिने ओर 16 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा लगा है।

4. 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा इसमें दिया गया है जोकि 7.5x ऑप्टिकल डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा जिससे आप स्टिल और वीडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं।

PunjabKesari

5.फोन में कोई पोर्ट नहीं दिया गया यानी कि ये वायरलैस तरीके से चार्ज होगा।

6. सुपर फ्लैश चार्ज 60-W सिस्टम अब फोन में मिलेगा जो 2,000-mAh की बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में चार्ज कर देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static