कोरोना का पड़ा स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर बुरा असर, अब सिर्फ बिक रहे 10 हजार से कम वाले फोन्स

7/30/2020 3:50:07 PM

गैजेट डैस्क: COVID-19 महामारी ने लोगों की सोच बदल कर रख दी है। जहां लोग बड़ी-बड़ी महंगी गाड़ियां और प्रीमियम स्मार्टफोन्स को खरीदने की सोचते थे, आज वह सिर्फ जरूरत पूरी कैसे हो यह सोचने लग गए हैं। COVID-19 महामारी का असर स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर पड़ गया है। लोग सिर्फ कम कीमत वाले ही फोन्स को खरीदना पसंद कर रहे हैं और कंपनियां भी बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ता देख 10 हजार से कम में फोन्स उपलब्ध करने को मजबूर हो गई हैं। 

एंट्री लेवल सेगमेंट पर ध्यान दे रही कंपनियां

कोरोना काल ने कंपनियों को मौका दिया है कि वे हल्के स्पेसिफिकेशन और कम कीमत वाले डिवाइस लॉन्च करें जिससे यूजर की जरूरत पूरी हो सके। इसके अलावा कंपनियां एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की भी कोशिश कर रही हैं। सैमसंग ने कई सालों में पहली 5 हजार रुपये की आसपास की कीमत वाले स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया है। वहीं चीनी कंपनियां अभी भी भारत में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static