फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन

6/18/2018 2:55:11 PM

जालंधर- कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए चीनी कंपनी कोमियो ने भारत में अपना नया सी1 प्रो स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपए है और इसमें ड्यूल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है। कंपनी ने इसे मैटालिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर जैसे अाकर्षक कलर अॉपशन में पेश किया है।

 

PunjabKesari

 

वारंटी 

कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ 1 साल और 100 दिन की वारंटी दे रही है। वहीं इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 30 दिन का रिप्लेसमेंट भी मिल रहा है।

 

जियो का अॉफर

अापको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने इस फोन के लिए एक कैशबैक अॉफर भी पेश किया है जिसमें कंपनी फोन खरीदने पर 2,200 रुपए का कैशबैक अॉफर दे रही है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन

कम कीमत में अाए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने डिस्पले 5 इंच 720x1440 पिक्सल, प्रोसेसर  मीडियाटेक 6739, रैम 1.5 जीबी, स्टोरेज 16 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 128 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और बैटरी 2500mAh की है। वहीं फोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static