Clubhouse ऐप में शामिल हुआ नया कमाल का फीचर, 13 भाषाओं की भी मिली सपोर्ट

11/20/2021 11:43:03 AM

गैजेट डेस्क: ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्लबहाउस (Clubhouse) ने अपनी ऐप के लिए नया लाइव कैप्शन फीचर जारी कर दिया है। यह धीरे-धीरे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को मिलने लगेगा। इस अपडेट के आने के बाद जब कोई स्पीच बोलेगा तो सुनने वाले को इस ऐप में लाइव टेक्स्ट भी शो होगा। Clubhouse ने इस नए फीचर की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।

 


खास बात यह है कि Clubhouse का लाइव कैप्शन फीचर 13 भाषाओं की सपोर्ट के साथ लाया गया है। इनमें अंग्रेजी, चाइनीज और कोरियन आदि शामिल हैं। इसके अलावा अन्य भाषाओं की टेस्टिंग बीटा वर्जन में चल रही है। इसके अलावा ऐप में जल्द ही रिकॉर्डिंग और रिप्ले की सुविधा भी मिलने वाली है।

 

Content Editor

Hitesh