भारतीय बाजार में 1 फरवरी को डेब्यू करेगी सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस SUV, जीप कंपास को मिलेगी टक्कर

1/6/2021 3:10:09 PM

ऑटो डैस्क: फ्रांस की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी पीएसए (PSA) अपने सिट्रोएन ब्रांड के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। सिट्रोएन की पहली कार C5 एयरक्रॉस एसयूवी होगी। इसे पिछले साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इसकी लॉन्चिंग को टालना पड़ा था। अब सिट्रोएन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि कंपनी C5 एयरक्रॉस एसयूवी 1 फरवरी 2021 को वर्चुअल इवेंट के जरिए भारतीय बाजार में पेश कर देगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, यह मार्च तक बाजार में दस्तक देगी। इस SUV को भारतीय बाजार में टैस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि शुरुआती तौर पर एसयूवी में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा लेकिन बाद में कंपनी इसे भी ला सकती है।

सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस एसयूवी में क्या मिलेगा खास

1.लीक हुई जानकारी के मुताबिक सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस एसयूवी पीएसए ग्रुप के EMP2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

2.यह SUV 4500 एमएम लंबी, 1840 एमएम चौड़ी, 1670 एमएम ऊंची होगी। इसमें 2730 एमएम का व्हीलबेस और 230 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगी।

3.इस कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, हैंड्स फ्री टेलगेट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं दी गई होंगी।

4.सेफ्टी की बात की जाए तो एसयूवी मल्टीपल एयरबैग्स, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिटिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आएगी।

5.इस SUV में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है, जो 180 पीएस की पावर व 400 एनएम का मैक्सिमम टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल व ऑप्शनल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

6.सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस एसयूवी की संभावित कीमत 25 से 30 लाख रुपए के आस पास होगी और यह भारतीय बाजार में जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन जैसी SUV को कड़ी टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static