Chingari एप्प में सामने आई सुरक्षा खामी, 1 करोड़ अकाउंटिस पर मंडरा रहा खतरा

7/12/2020 10:29:48 AM

गैजेट डैस्क: भारत की शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प चिंगारी में एक सुरक्षा खामी सामने आई है जिसके जरिए हैकर्स चुटकियों में आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं। साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Encode में काम करने वाले गिरीश कुमार ने एक यूट्यूब वीडियो के जरिए चिंगारी एप्प की इस सुरक्षा खामी को उजागर किया है। वहीं HackerNews की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ना सिर्फ अकाउंट का ऐक्सेस पा सकते हैं, बल्कि वे अकाउंट सेटिंग्स आदि को भी बदल सकते हैं और आपके नाम से ही कंटेंट भी अपलोड कर सकते हैं।

कंपनी ने किया खामी को ठीक करने का वादा

इस खामी के सामने आने के बाद 24 घंटे के भीतर इसे ठीक करने का कंपनी ने वादा किया है। यह दिक्कत एप्प के वर्जन 2.4.0 और इससे पुराने वर्जन में है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि हमने प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर अपडेट जारी कर दिया है। अब तक किसी का डाटा चोरी नहीं हुआ है, लेकिन एप्प का पुराना वर्जन अब काम करना बंद कर देगा, ऐसे में सभी को चिंगारी एप्प को अपडेट करने की सलाह दी जाती है।

 

Hitesh