स्मार्टफोन्स के बाद अब शाओमी तैयार करेगी इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

3/26/2021 12:21:54 PM

गैजेट डैस्क: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने तय किया है कि वे भी अब इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करेंगे। इनका निर्माण करने के लिए शाओमी ग्रेट वॉल मोटर कंपनी की मदद लेगी और इनके ही प्लांट में इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बनाया जाएगा, लेकिन इन्हें शाओमी के ब्रांड के तले ही बेचने की योजना है। रॉयटर्स ने गुरुवार देर रात तीन अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए इस बारे में बताया है जिन्हें कि इस मामले के बारे में पूरी तरह से पता था।

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेट वॉल मोटर का काम रहेगा कि वे इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्यूफैक्चुरिंग करेगी और इस प्रोजैक्ट को स्पीड से आगे बढ़ाएगी। शाओमी अगले हफ्ते तक ग्रेट वॉल मोटर के साथ साझेदारी की घोषणा कर सकती है।

 

 

Content Editor

Hitesh