चाइनीज़ कंपनियों के लिए बुरी खबर, अब भारत में हो सकता है नुकसान

7/3/2020 1:30:24 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार द्वारा चाइनीज़ एप्स पर बैन लगाने के बाद अब चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों के लिए भी बुरी खबर सामने आई है। स्मार्टफोन ब्रैंड्स की बिक्री में गिरावट हो रही है। IDC इंडिया, काउंटरपॉइंट रिसर्च और Canalys के रिसर्चर्स का मानना है कि अप्रैल-जून वाली तिमाही में चाइनीज़ कंपनियों को नुकसान देखने को मिल सकता है।

एंटी-चाइना कैंपेन का दिखने लगा है असर

माना जा रहा है कि भारतीयों द्वारा सोशल मीडिया पर एंटी-चाइना कैंपेन चलाने से ऐसा हो रहा है। इसके अलावा दूसरा कारण है कि चाइनीज़ ब्रैंड्स की सप्लाई चेन काफी प्रभावित हो गई है और प्रोडक्शन भी नहीं हो पाई है। शाओमी, ओप्पो, वीवो, रियलमी और वनप्लस जैसे चाइनीज ब्रैंड्स के कुल मार्केट शेयर में  5 से 9 प्रतिशत की कमी आ सकती है।

सिर्फ सैमसंग की हो रही ग्रोथ

इसके अलावा बायकॉट चाइना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के चलते बायर्स चाइनीज़ डिवाइसेज खरीदने से पहले दो बार सोच रहे हैं। IDC इंडिया रिसर्च के डायरेक्टर नवकेंदर सिंह ने कहा है कि दूसरी तिमाही में सिर्फ सैमसंग की ग्रोथ हुई है। ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन मार्केट में भी कुछ वक्त के लिए गिरावट देखने को मिलेगी।

Hitesh