बुगाती चिरोन की चीनी कंपनी ने बना दी कॉपी, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे हैरान

12/31/2020 2:02:16 PM

ऑटो डैस्क: चीनी कंपनियां पहले से ही अन्य कम्पनियों के प्रोडक्ट्स और वाहनों को कॉपी करने में पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ये कम्पनियां समय-समय पर उदाहरण ही ऐसे देती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में बुगाती चिरोन की कॉपी चीनी कंपनी द्वारा तैयार की गई है जिसे कि बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है। इस कार का नाम P8 है जिसे कि Shandong Qilu Fengde कंपनी द्वारा तैयार किया गया है।

PunjabKesari

इलैक्ट्रिक है यह कार

आपको बता दें कि बुगाती में बड़ा 8 लीटर का इंजन मिलता है, लेकिन चीन द्वारा बनाई गई P8 कार पूरी तरह से इलैक्ट्रिक है। इसे LSEV (लो स्पीड इलैक्ट्रिक व्हीकल) बताया गया है।

PunjabKesari

इस कार की टॉप स्पीड 50km/h की है, लेकिन इसकी निर्माता कंपनी का कहना है कि यह 64km/h की स्पीड तक पहुंच जाती है।

PunjabKesari

एक चार्ज में चलती है 150km

यह कार 220v चार्जिंग सिस्टम से 10 घंटे में फुल चार्ज होती है और 150km की रेंज प्रदान करती है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें दो सिटें मिलती है वहीं रियर में एक बैंच भी लगा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static