चीनी कंपनी ने बनाई Vespa स्कूटर की हूबहू कॉपी, ग्राहकों को तो कर लिया आकर्षित लेकिन पकड़ी गई

5/27/2020 12:00:52 PM

ऑटो डैस्क: चीनी कंपनियां पहले से ही अन्य कम्पनियों के प्रोडक्ट्स और वाहनों को कॉपी करने में पूरी दुनिया में मशहूर हैं, क्योंकि समय-समय पर ये कम्पनियां उदाहरण ही ऐसे देती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। अब कुछ ऐसा ही वेस्पा स्कूटर के साथ भी हुआ है। एक चीनी कम्पनी ने पियाजियो के वेस्पा स्कूटर की हूबहू कॉपी बना डाली।

जब पियाजियो ग्रुप को यह बात पता चली तो उन्होंने यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस तक पहुंच बनाई जिसके बाद अब इस चीनी स्कूटर को अवैध घोषित कर दिया गया है।

Vespa स्कूटर की बनाई गई है कॉपी ऐसा पता लगा

इस स्कूटर को चाइनीज पार्टी द्वारा आईकमा 2019 में Vespa Primavera नाम से पेश किया गया था, लेकिन पियाजियो द्वारा शिकायत किये जाने के बाद आयोजकों ने इसे इवेंट से हटा दिया था। 

Hitesh