Xiaomi Mi 6X का सस्ता वेरियंट चीन में हुअा लांच

5/31/2018 9:48:17 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले महीने अपने Mi 6X स्मार्टफोन के तीन वेरियंट्स को लांच किया था। वहीं, अब Xiaomi Mi 6X के सस्ते वेरियंट को चीन में लांच कर दिया है, जो कि 4जीबी रैम व 32 जीबी इंटर्नल स्टोेरेज के साथ पेश हुअा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,750 रुपए रखी है। अॉफर्स की बात करें तो शाओमी ने अपनी 8वीं एनिवर्सरी पर 1 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 100 Yuan का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

 

फीचर्सः

इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 × 1080 pixels है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर के साथ इसमें 4 जीबी रैम व 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। एंड्रॉयड 8.1 अोरियो पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3010 mAh की बैटरी दी गई है।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, ड्यूल सिम, GPS और USB टाइप-3 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 
 

Punjab Kesari