जल्द लांच हो सकता है रेडमी नोट 5 प्रो का सस्ता वेरियंट

3/30/2018 5:05:50 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द अपना एक और नया स्मार्टफोन लांच कर सकती है। दरअसल, चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर शाओमी का नया फोन लिस्ट किया गया है। जहां इस फोन को मॉडल नंबर मी 804डी2एसई है। माना जा रहा है कि यह फोन रेडीमी नोट 5 प्रो का ही छोटा संस्करण होगा। लिस्ट किए गए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी उपलब्ध हैं। दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी के इस फोन का डायमेंशन आपको 5.99—इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

 

हालां​कि फोन का डिसप्ले रेडमी नोट 5 प्रो के बराबर ही है लेकिन इसमें कम पावर की बैटरी दी गई है। इस फोन मे 2910 एमएएच की बैटरी है। लिस्ट किए गए फोन में नेटवर्क बैंड की जानकारी दी गई है और यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के पिछले पैनल में दोहरा कैमरा भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static