इस त्योहारी सीज़न सैमसंग लेकर आई IoT-इनेबल्ड फैमिली हब और कर्ड माइस्टरो रेफ्रिजरेटर पर ऑफर

10/7/2020 6:11:43 PM

गैजेट डैस्क: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान इस त्योहारी सीज़न सैमसंग इंडिया अपने लोकप्रिय IoT-इनेबल्ड फैमिली हब रेफ्रिजरेटर और कर्ड माइस्टरो रेफ्रिजरेटर पर लुभावने ऑफर लेकर आई है। स्पेसमैक्स फैमिली हब रेफ्रिजरेटर के साथ, उपभोक्ताओं को 35 से 40 हजार रुपये की रेंज वाला मुफ्त प्रीमियम गैलेक्सी स्मार्टफोन, कम ईएमआई और रोमांचक कैशबैक व एक्सचेंज ऑफर मिल सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों से उपभोक्ता अधिक स्टॉक रखना पसंद कर रहे हैं। तो ऐसे में ज्यादा क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर की मांग बढ़ रही है। आपको बता दें कि सैमसंग ने इस साल जुलाई में अपना IoT- सक्षम 657-लीटर का स्पेसमैक्स फैमिली हब रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static