पहली बार ऑनलाइन आयोजित होगा CES 2021 इवेंट, कोरोना संक्रमण के कारण लेना पड़ा यह फैसला

7/29/2020 6:05:19 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना संक्रमण के कारण CES 2021 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) का ऑनलाइन आयोजन करने का फैसला लिया गया है। CES 2021 के सीईओ और प्रेसिटेंड गैरी शापिरो ने एक वीडियो जारी करके इवेंट के वर्चुअल आयोजन के बारे में जानकारी दी है। गैरी शापिरो के वीडियो को CES के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया गया है। इसमें बताया गया कि "CES 2021 का आयोजन छह जनवरी से नौ जनवरी 2021 के बीच होगा।" आपको बता दें कि CES टेक्नोलॉजी के बड़े शोज में से एक है जिसमें दुनियाभर की टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने अनोखे प्रोडक्ट से दुनिया को रूबरू करवाती हैं।

 

गैरी शापिरो ने वीडियो में कहा कि "आगामी इवेंट का आयोजन पूरी तरह से डिजिटल होगा। ऐसे में हमारे प्रदर्शकों, साझेदारों और लीडर्स के पास दुनियाभर के डिजिटल दर्शकों को शामिल करने के लिए सोचने और इवेंट की तैयारी करने के लिए काफी वक्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static