CES 2019: सैमसंग लाया 219 इंच का TV, घर को बनाएगा थिएटर

1/8/2019 1:13:39 PM

गैजेट डेस्क- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2019) के दौरान सैमसंग ऐसा टीवी ले आया है जिससे आप घर को ही थिएटर बना सकते हैं। सैमसंग ने CES 2019 में MicroLED स्क्रीन वाला 219 इंच का टीवी लांच किया है और इसे कंपनी ने The Wall 2019 नाम दिया है। यह टीवी बहुत सारी MircroLED's से मिलकर बना है। इसमें लाखों रेड, ग्रीन और ब्लू माइक्रोस्कोपिक LED चिप्स लगाई गई हैं, जो खुद की रौशनी उत्पन्न करती हैं। अलग-अलग MircroLED चिप्स होने के कारण इसका साइज या आस्पेक्ट रेशियो भी आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है। इसके अलावा यह टीवी किसी भी अन्य OLED टीवी के मुकाबले बेहतर कलर प्रोड्यूस करता है। 

इस टीवी की खास बात है कि जब आप इसका इस्तेमाल ना कर रहे हों तो आप इसे पेंटिंग में भी बदल सकते हैं। यानी इसे आप टीवी के अलावा घर की डेकोरेशन के लिए भी यूज कर पाएंगे। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल इसी शो में 'द वॉल' नाम से पहला टीवी लांच किया था, जिसका साइज 146 इंच था। वह दुनिया का पहला मॉड्यूलर टीवी था। माना जा रहा है कि सैमसंग का नया 'द वॉल 2019' इसी साल से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगा।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि CES 2019 इवेंट में 4500 कम्पनियां पहुंची हैं वहीं 150 देशों से 1,80,000 लोग यहां नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट को देखने के लिए पहुंचे हैं। इंवेट में तरह तरह के प्रोडक्ट लांच किए जा रहे हैं। 

Jeevan