CES 2018: 80 से ज्यादा भाषाओं को ट्रांसलेट कर पाएगा यह डिवाइस

1/11/2018 3:10:13 PM

जालंधरः लास वेगास में चल रहे CES 2018 में नीदरलैंड की एक कंपनी ने Travis नाम का एक नया डिवाइस पेश किया है। जोकि रियल टाइम यानी वास्तविक समय में बातचीत को ट्रांसलेट यानी अनुवाद कर सकता है। कंपनी के अनुसार, वर्तमान में यह डिवाइस 80 से ज्यादा भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकता है। कंपनी का कहना है यह डिवाइस यूजर्स को बेहतर परिणाम देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है।


 
कीमत की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत 199 डॉलर (लगभग 12,000 रूपए) है। कंपनी ने कहा है कि 80,000 से अधिक लोगों ने इस डिवाइस के लिए पहले ही ऑर्डर दे दिया है। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में क्वाड-कोर प्रोसेसर है और इसमें 3G के साथ-साथ वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 12 घंटे की बैकअप देती है। इसके साथ ही उन लोगों के लिए एक ईयरफोन और ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलती है, जो बातचीत में थोड़ा गोपनीयता चाहते हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static