CES 2018: फिंगर टच करके कॉलिंग करने में मदद करेगा Sgnl स्मार्ट स्ट्रैप

1/9/2018 2:42:02 PM

जालंधर- लॉस वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलैक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 में सैमसंग एक्सपेरिमेंटल आर्म कोरियन-बेस्ड Innomdle Lab अपने Smart Strap के रिटेल वर्जन को पेश किया है। Sgnl एक स्मार्ट स्ट्रैप है जो कि स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और ब्लूटूथ की मदद से आप फोन कॉल को अपनी फिंगर टिप की मदद से पिक कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस डिवाइस को बिक्री के लिए मार्च महीने में पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

एेसे करेगा काम 

यूजर को सबसे पहले इसे अपने स्मार्टफोन से पेयर करना होगा और इसे कलाई पर पहनना होगा। फोन के साथ पेयर करने के बाद मोबाइल में कॉल आने पर आप अपने फिंगर को कान के पास ले जाकर बातचीत कर सकते हैं।

PunjabKesari
वहीं कॉल आने पर यह डिवाइस वाइब्रेट करता है और स्ट्रैप में दिए गए बटन को सिर्फ प्रेस करना होता है। इसे प्रेस करके अपनी फिंगर कान के पास ले जाना होगा और इसके बाद आप आसानी से बात कर सकते हैं। इस डिवाइस के बाद यूजर्स को किसी इयरफोन कि आवश्यकता नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static