CES 2018 के दौरान लांच हुअा Movi इन-बिल्ट प्रोजेक्टर स्मार्टफोन
1/11/2018 6:24:39 PM

जालंधर- लॉस वेगास में चल रहे CES 2018 में Movi नामक एक नए एंड्राइड स्मार्टफोन लांच हुअा है, जिसमें इन-बिल्ट प्रोजेक्टर दिया गया है। इसमें दिया गया बिल्ट-इन pico प्रोजेक्टर 720p इमेज को 200-इच तक के साइज में प्रोजेक्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत $599 (लगभग 38,000) रुपए है।
इस स्मार्टफोन की दिलचस्प बात यह है कि प्रोजेक्ड इमेज स्वचालित रूप से फोन की स्क्रीन के रूप में बदल जाता है। इसलिए जब आप मूवी या वीडियो का प्रोजेक्ट करते हैं, तो विशेष रूप से ओरिएंटेशन ठीक करने की आवश्यकता नहीं होती है।
स्पेसिफिकेशनंस
Movi स्मार्टफोन में डिसप्ले 5.5-इंच की फुल एचडी आईपीएस, प्रोसेसर मीडियाटेक MT6750V, रैम 3GB, 4GB, स्टोरेज 32GB, 64GB और बैटरी 4,000mAh की दी गई है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा 13-MP और फ्रंट कैमरा 8-MP का दिया गया है।