CES 2018: लेनोवो ने Miix 630 लैपटॉप और Mirage Solo VR हेडसेट किया लांच

1/11/2018 4:19:08 PM

जालंधर- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2018 के दौरान चीनी कंपनी लेनोवो ने अपने तीन नए प्रोडक्टस लांच किए है। जिसमें लैपटॉप, हेडसेट और स्मार्ट डिसप्ले शामिल हैं। अाइए जानते है इसके बारे में...

PunjabKesari

लेनोवो Miix 630

लेनोवो Miix 630 एक टू-इन-वन डिटेचैबल लैपटॉप/टैबलेट है, जिसकी बैटरी लाइफ फुल वीडियो प्लेबैक के साथ 20 घंटे है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल पीसी प्लेटफार्म पर चलता है। इसकी कीमत 799.99 डॉलर है। यह विंडोज 10 एस प्लेटफार्म पर आधारित है। इसका स्क्रीन साइट 12.3 इंच है।

PunjabKesari

‘स्मार्ट डिसप्ले’ होम डिवाइस 

यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट की मदद से चलता है। इसे घर के काम करते हुए बोलकर नियंत्रित किया जा सकता है। यह क्वालकॉम के ‘होम हब प्लेटफार्म’ से संचालित है, जो क्वालकॉम के एसडीए 624 SoC चिप पर आधारित है।

 

वहीं  यह डिवाइस सभी जरूरी जानकारियों को इंटरनेट से निकाल सकता है तथा लोगों को दूर से वीडियो और ऑडियो के माध्यम से जोड़ सकता है। 10-इंच के ‘स्मार्ट डिसप्ले’ के साथ यह 249.99 डॉलर में तथा 8-इंच के डिस्प्ले वाला डिवाइस 199.99 डॉलर में उपलब्ध है।

PunjabKesari

Mirage Solo

यह एक ड्रेडीम VR हेडसेट है, जिसके साथ एक ड्यूल कैमरा यूनिट भी अलग से दिया गया है। इसकी मदद से मोबाइल फोन या वाईफाई के माध्यम से लाइव तस्वीरें अपलोड की जा सकती हैं। इसके अलावा कंपनी ने ‘लेनोवो मिराज कैमरा’ भी ड्रेडीम तकनीक के साथ लांच किया है, जो यूजर्स को 180 डिग्री के वीआर वीडियो कैप्चर करने में सक्षम बनाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static