40-50 लाख रुपये होगी ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत, कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने किया खुलासा

8/23/2022 12:10:48 PM

ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक काफी समय से अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ओला इलेक्ट्रिक इस कार पर लगातार काम कर रही है और साल 2024 तक लॉन्च कर सकती है। अब कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में जानकारी दी है।


भाविश अग्रवाल ने कहा- 'ओला की प्रोडक्ट रेंज एक लाख रुपये (टू-व्हीलर) से 40-50 लाख रुपये (प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार) तक रहेगी। कंपनी का लक्ष्य मिड साइज, स्मॉल और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों में ग्लोबल लीडर बनने का है। यह ई-कार भारत में 'सबसे तेज और सबसे स्पोर्टी' होगी। हम शुरुआत प्रीमियम कार से कर रहे हैं, जो 18 से 24 महीनों में आ जाएगी। हमें एक ऐसी कार की जरूरत है जो नए भारत को परिभाषित करे।'


Ola कार में मिलेगी 500Km की रेंज


ओला कार की खासियत है ये सिगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इस कार के लिए दावा किया गया है कि यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 4 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसके  साथ ही इसे अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होने की बात कही गई है और यह ऑल-ग्लास रूफ से लैस होगी।

Content Writer

Parminder Kaur