MWC 2019: पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Centric S1 स्मार्टफोन लांच

2/26/2019 6:52:15 PM

गैजेट डेस्क- बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में भारतीय स्मार्टफोन कंपनी ने Centric S1 स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। Centric S1 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और यह पंप एक्सप्रेस 3.0 तकनीक से लैस है। जिससे यह स्मार्टफोन 20 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। 

PunjabKesariCentric S1 

इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। यह 92 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। Centric S1 में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। Centric S1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन की बैटरी 3,080 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

PunjabKesariकीमत
सेंट्रिक एस1 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 310 डॉलर (करीब 22,000 रुपए) है। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम का ऐलान नहीं किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static