CEAT ने भारत में लॉन्च किए पंक्चर सेफ टायर्स, मोटरसाइकिल्स के लिए हैं खास

7/24/2020 3:15:52 PM

ऑटो डैस्क: टायर निर्माता कंपनी Ceat ने मोटरसाइकिल्स के लिए पंक्चर फ्री टायरों की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इन टायरों में कील आदि लगने पर हवा को निकलने से बचने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह टायर सेल्फ हीलिंग तकनीक के साथ आते हैं जो टायर के पंक्चर होने पर अपने आप ही छेद को भर देता है। सीएट के पंक्चर सेफ टायर के अंदर सीलेंट भरी जाती है। यह सीलेंट एक तरह का लिक्विड होता है जो पंक्चर की जगह आकर जम जाता है और टायर के अंदर की हवा को निकलने से बचाता है।

खुद ही भर देगा 2.5 mm के कील का पंक्चर

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह टायर 2.5 mm के कील के पंक्चर को खुद ही ठीक कर लेता है। यह टायर किसी भी तरह के बड़े छोटे पंक्चर को झेल सकता है और पंक्चर को रोक कर बाइक का संतुलन खोने से भी बचाता है। कंपनी के अनुसार यह टायर  सबसे पहले केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ डीलरों को उपलब्ध किये जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static