भारत में दिए गए Apple के खिलाफ जांच के आदेश, नियमों के अल्लंघन का लगा है आरोप

1/2/2022 5:04:27 PM

गैजेट डेस्क: अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल पर इन दिनों मुसीबतों के बादल छा गए हैं। कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी सीसीआई (CCI) ने Apple के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। एप्पल पर आरोप है कि कंपनी अपने ऐप स्टोर के जरिए देश में गलत तरीके से कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। कहा गया है कि एप्पल थर्ड पार्टी डेवलपर्स के साथ अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल भी कर रही है।

इसके अलावा Apple पर इन-ऐप पर्चेसिस को लेकर 30 फीसदी तक का कमीशन लगाने की भी शिकायत दर्ज कराई गई है। इन शिकायतों को Apple Inc और Apple India प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज कराया गया है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही 60 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट को सौंपने का निर्देश है। फिलहाल एप्पल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Content Editor

Hitesh