आग लगने पर स्थान का विश्लेषण करने के काम आएगा Cassie रोबोट

4/29/2018 5:41:28 PM

जालंधर : अमरीका की मिशिगन यूनिवर्सिटी में स्थित जेसी ग्रिकाल्स लैब के रिसर्चरों ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो आग लगने पर स्थान का विश्लेषण करने में काफी सहायक साबित होगा। Cassie नामक इस रोबोट को खास तौर पर आग के बीच से होते हुए आगे बढ़कर स्थान का मुआयना करने व उस जगह पर अगर कोई घायल व्यक्ति है तो उसके बारे में समय रहते पता लगाने के लिए बनाया गया है।

 

रोबोट पर किया गया टैस्ट

इस रोबोट पर रियल वर्ल्ड में टैस्ट किया गया है जिसमें इसने आग को चीरते हुए व धुएं वाली स्थिति में भी आगे बढ़ कर यह साबित कर दिया है कि आपातकालीन स्थिति में रोबोट्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं। वहीं इस दौरान पेड़ के गिरने पर उसे पार करने में यह असमर्थ रहा है। इसके निर्माताओं ने कहा है कि फिलहाल इसे और बेहतर करने के लिए रिसर्च की जाएगी जिसके बाद उसकी क्षमता को बढ़ा कर उपलब्ध करने की योजना है। 

Punjab Kesari